द्वाराहाट आज दिन 02 /07 /2023 को बामसेफ और मूलनिवासी संघ के सौजन्य से बबलू भाई द्वाराहाट के निवास पर bs4 संविधान चेतना कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम मूल निवासी संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्यारेलाल द्वारा आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता बामसेफ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राज्य प्रभारी दिनेश टम्टा ने की जिन्होंने विस्तार पूर्वक संविधान की प्रस्तावना सहित नागरिकों के मौलिक अधिकारों तथा bs4 कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर किस प्रकार कार्य कर रहा है उसका संबोधन दिया बैठक में जिला अल्मोड़ा बामसेफ के सदस्य व बामसेफ राज्य कार्यकारिणी उत्तराखंड के महासचिव अनिल टम्टा, एम.पी.आर्या, इंद्रलाल, रमेश राम, नंदकिशोर, प्यारेलाल, रतन सिंह, बबलू कुमार, विक्की कुमार, रेखा देवी, अंकित वाल्मीकि, शंकर वाल्मीकि, रोहित वाल्मीकि, मीनू देवी, रेखा देवी, तरुण पाल, पूजा देवी, राधा देवी, प्रीति देवी, मुन्नी देवी, टिंकू कुमार, आकाश कुमार, चंद्र प्रसाद, गौरव, रोहित, आकाश बाल्मीकि आदि लोग उपस्थित थे