अल्मोड़ा– उत्तराखंड क्रांति दल ने जिलाधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को एक पत्र भेजकर सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारियों की पेंशन से गोल्डन कार्ड के नाम पर हो रही कटौती को तुरंत बंद करने तथा उपनल के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित नियुक्ति देने की मांग की उक्रांद ने अपने पत्र में कहा है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों से केवल उत्तराखंड में गोल्डन कार्ड के नाम पर पैंशन से कटौती हो रही है तथा जिस कंपनी को गोल्डन कार्ड से संबंधित किया गया था वह कंपनी भी कार्य छोड़ चुकी है अथवा बंद हो चुकी है इसलिए इस कटौती को तुरंत बंद कर दिया जाए सेवानिवृत्त कर्मचारी भी कटौती बंद करने हेतु विभिन्न स्थानों पर आंदोलन चला रहे हैं इसके बावजूद मुख्यमंत्री द्वारा इसकी जांच के लिए स्वयं की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने की जो बात कही है वह हास्यास्पद पद है क्योंकि इसमें काफी विलंब होगा उक्रांद ने अपने पत्र में विभिन्न विभागों में 10- 15 सालों से उपनल के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने की मांग करते हुए कहा है कि ये कर्मचारी अब नई नियुक्ति के लिए नौकरी की आयु सीमा पार कर चुके हैं इसलिए कहीं अन्य आवेदन नहीं कर सकते अपने-अपने विभागों में कार्य करते हुए इनको काफी समय हो गया है इसलिए इन्हें अपने विभागों के कार्यों का अनुभव भी है इसलिए इन्हें नियमित नियुक्त दिया जाना उचित होगा इसके साथ ही पत्र में यह भी कहा गया है कि पिछली सरकार ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों में 5 वर्ष से अधिक सेवा दे चुके कर्मचारियों को नियमित करने का निर्णय लिया गया था लेकिन भाजपा ने उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया इसलिए उक्रांद ने गोल्डन कार्ड के नाम पर हो रही कटौती को बंद करने तथा उपनल से जुड़े कर्मचारियों को नियमित करने की मांग अपने पत्र में की है पत्र भेजने वालों में उक्रांद के केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी वं जिला अध्यक्ष शिवराज बनौला आदि मुख्य हैं।