सोमेश्वर आज दिनांक 23.7.2023 को बामसेफ की तहसील इकाई की बैठक बी.आर.सी.सोमेश्वर में संपन्न हुई जिसमें सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें और संगठन को मजबूत बनाने के लिए संकल्प लिया बामसेफ जिला अध्यक्ष टी.आर.आर्या ने कहा कि बामसेफ bs4 डोर टू डोर के माध्यम से प्रत्येक घर तक संविधान पहुंचाने का कार्य कर रहा है। बैठक में बामसेफ तहसील इकाई सोमेश्वर का भी गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष- गिरीश प्रसाद, उपाध्यक्ष- जगदीश चंद्र आर्या, राजेंद्र लाल, महिला उपाध्यक्ष- बसंती आर्या, महासचिव- सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष- गिरीश लाल, संगठन सचिव- अभिलाषा आर्या, चंद्र प्रकाश, कार्यकारिणी सचिव- दिनेश मोहन, प्रशिक्षण सचिव- अंकित कुमार, मीडिया प्रभारी- दीपचंद आर्या बने बैठक में टी आर आर्या जिला अध्यक्ष बामसेफ, नंदकिशोर संगठन सचिव बामसेफ, गोपाल कृष्ण सदस्य बामसेफ, प्रताप राम,प्यारे लाल, गिरीश चंद्र आर्या, दीपचंद आर्या, ज्ञानेंद्र पाल सिंह, राजेंद्र लाल, जगदीश चंद्र आर्या, दिनेश मोहन, अंकित कुमार, बबीता आर्या, हिमानी आर्या, संजना आर्या, ममता आर्या, सुनील कुमार, ओम प्रकाश, कृष्ण कुमार, प्रकाश आगरी, चंद्रशेखर आगरी, मनोज कुमार, अनिल कुमार, सूरज कुमार, विनोद कुमार, राजेंद्र प्रसाद, ललित आगरी, ललित मोहन, चंद्र प्रकाश, चंपा आर्या, बसंती आर्या, गिरीश लाल आगरी, आदि लोग मौजूद थे।