गोपेश्वर आज दिनांक 29 जुलाई अंबेडकर भवन गोपेश्वर में मूलनिवासी संघ चमोली की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी मू 0 पुष्पा कोहली ने किया बैठक में मूलनिवासी संघ उत्तराखंड प्रभारी आशा टम्टा उत्तराखंड उपाध्यक्ष अंजू अग्निहोत्री, जी डी,हिंदवाल,निर्मला,प्रमोदकुमार ,सतीश शाह,धीरेंद्र गडोरिया,प्रताप बुटोला,हसन नजार,शंभुबैनोल,गिरीश,आर्य,पुष्कर,बैछवाल, विनय कोहली, जंगी Radawal, देवेंद्र अग्निहोत्री, धर्मवीर सैलानी, मनीष कपरवाल, सुनीता कापरवाल ,कुंवर भारती, हरी रोधियाल, सोनी,हरीश,टम्टा, बामसेफ के जिलाध्यक्ष रोमेश शाह,उपस्थित थे जिला प्रभारी पुष्पा कोहली द्वारा मूलनिवासी संघ के जिलाध्यक्ष की घोषणा मू0 सतीश शाह के नाम की गई सभी सदस्यों ने कर ध्वनि से उनका स्वागत किया उपाध्यक्ष धीरेंद्र गडोरिया,हसन नजार, शंभू बैनोला,शांति टम्टा, निर्मला, जिला महा सचिव प्रमोद कुमार, संगठन सचिव संदीप सोनी, गोविंद हिंडवाल, सुरेंद्र पोखरियाल,सरोजनी सुनीता,ज्योति,कोषाध्यक्ष सोहन सोनी, सदस्य चमेली, किरण,शोभा,सुनीता, लता, मनोज,प्रियंका, पूजा,मीनू, सोनू,आदि संचालन अंजू अग्निहोत्री ने किया।