अल्मोड़ा– राज्य आंदोलनकारी व उक्रांद नेता ब्रह्मानंद डालाकोटी , जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने बताया है कि शासन प्रशासन की उपेक्षा से खिन्न राज्य आंदोलनकारी 13 सितंबर सोमवार को गांधी पार्क में धरना दैंगे विज्ञप्ति में दोनों नेताओं ने कहा है कि जहां उत्तराखंड शासन उनकी मांगों पर उपेक्षा पूर्ण रवैया अपनाए हुए हैं वही जिला प्रशासन उनकी छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान तक नहीं कर पा रहा है उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री की आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण तथा आश्रितों को पेंशन देने की घोषणा को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि सरकार आंदोलनकारियों की मांगों पर गंभीर नहीं है जहां एक ओर राज्य सरकार आपातकाल में जेल में निरुद्ध लोगों को तो 17हजार पैंशन दे रही है राज्य आंदोलनकारियों को मात्र 3100रूपये राज्यआंदोलनकारियों के त्याग और बलिदान से ही यह राज्य बना जिससे नेताओं को मंत्री, मुख्यमंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ एवं अधिकारियों को प्रोन्नति के अवसर मिले किंतु राज्य आंदोलनकारी आज जीवन यापन के लिए मोहताज हैं इसलिए 13सितंबर को धरने के बाद आगे और आंदोलन तेज करने की रणनीति विचार किया जाएगा। बिज्ञप्ति में राज्य आंदोलनकारियों से 13सितंबर को 11बजे गांधी पार्क अल्मोड़ा पहुंचने की अपील भी की गयी है।