अल्मोड़ा। गवर्नमेंट पैशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना सोमवार को 20 वें दिन भी जारी रहा। अल्मोड़ा व दून से पहुंचे संगठन ने पदाधिकारियों ने आंदोलन का समर्थन किया। गोल्डन कार्ड में विसंगतियों को लेकर यहां आंदोलन चल देहरादून दहरादूनरहा है।अल्मोड़ा से पहुंचे पेशनर्स नेता हेमचंद्र जोशी, चंद्रमणी भट्ट, मोहन चंद्र कांडपाल, नवीन लाल साह व देहरादून के पेंशनर गणपत सिंह बिष्ट का यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया। देहारादून से आए बिष्ट ने गोल्डन कार्ड के मामले दहरादूनको नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इसके लिए उनका विशेष आभार व्यक्त किया गया। इधर तहसील प्रशासन की ओर से धरना स्थल पर गाड़ी खड़ी करवा दी गई। इस पर वक्ताओं ने रोष व्यक्त किया। कहा कि पेंशनर अपनी मांग को मनवाने पर भी दम लेंगे।धरने में तुलासिंह तड़ियाल, कुबेर सिंह कड़ाकोटी, मोहन सिंह बिष्ट, देब सिंह घुगत्याल, प्रताप सिंह मनराल, केएन जोशी, बालम सिंह बिष्ट, केएस मेहता, अंबादत्त बलौदी, गोपाल दत्त भगत,जीडी जोशी,दहरागोपाल राम, गोविंद सिंह वोहरा, धनीराम टम्टा, रमेश चंद्र सिंह बिष्ट, दयाराम नैलवाल, जीत सिंह, चंदन सिंह डंगवाल, गंगा दत्त जोशी, शोबन सिंह मावड़ी,रुपेंद्र सिंह कड़ाकोटी, आदि मौजूद रहे।