हल्द्वानी। 12 सितंबर को सुचेतना सोशियल सर्विस सेंटर काठगोदाम नैनीताल मैं बामसेफ का उत्तराखंड राज्य का 20 वां राज्य अधिवेशन संपन्न हुआ कार्यक्रम 4 सत्रों में चला प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र के रूप में प्रारंभ हुआ जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन फादर डेरिक विन्टो निदेशक सुचेतना सोशल सर्विस सेंटर काठगोदाम द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश नई दिल्ली रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर सीमा माथुर दिल्ली विश्वविद्यालय जेसी बेरी सेवानिवृत्त उप निदेशक पर्यटन विभाग उत्तराखंड रहे कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार राज्य महासचिव बामसेफ उत्तराखंड ने किया अतिथियों का स्वागत दिनेश टम्टा राज्य अध्यक्ष बामसेफ ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता का कपरवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बामसेफ द्वारा किया गया द्वितीय सत्र प्रतिनिधि सत्र के रूप में शुरू किया गया जिसका विषय फूले अंबेडकरवादी आंदोलन की समग्र सुधार रणनीति एक परिचर्चा रखा गया था द्वितीय सत्र का संचालन देवेंद्र कुमार संगठन सचिव बामसेफ उत्तराखंड द्वारा किया गया प्रस्तावना सुदेश गौतम प्रशिक्षण सचिव बामसेफ उत्तराखंड द्वारा पढ़ी गई इस सत्र में वक्ता के रूप में सभी 13 जनपद के जिला प्रतिनिधियों द्वारा अपने विचार रखे गए इस सत्र की अध्यक्षता दिनेश टम्टा राज्य अध्यक्ष बामसेफ द्वारा की गई तृतीय सत्र प्रबोधन छात्र के रूप में प्रारंभ हुआ जिसका विषय देश के बिगड़ते सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक परिदृश्य के खिलाफ विद्रोह कौन करेगा कब और कैसे रखा गया था इस सत्र का संचालन डॉक्टर संदीप मीडिया प्रभारी बामसेफ उत्तराखंड द्वारा किया गया वह प्रस्तावना धर्मवीर सैलानी द्वारा पढ़ी गई वक्ता के रूप में अपनी बात रखने वालों में जीआर टम्टा अध्यक्ष अंबेडकर फाउंडेशन उत्तराखंड व ललित कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष मूलनिवासी विद्यार्थी संघ मोहम्मद यूसुफ वरिष्ठ अधिवक्ता सामाजिक कार्यकर्ता आर एस कोठियाल वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हल्द्वानी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय मोहिते राष्ट्रीय संगठन सचिव उत्तराखंड द्वारा किया गया चतुर्थ सत्र के रूप में समापन सत्र हुआ जिस का संचालन डॉक्टर देवेंद्र अग्निहोत्री संगठन सचिव बामसेफ उत्तराखंड द्वारा किया गया मार्गदर्शन के रूप में सीता राम राज्य कार्यकारिणी सदस्य बामसेफ उत्तराखंड दीपक चनियाल राज्य उपाध्यक्ष बामसेफ उत्तराखंड भुनेश्वरी चन्दारी राज्य उपाध्यक्ष बामसेफ उत्तराखंड इंद्र लाल राज्य कार्यकारिणी सदस्य बामसेफ उत्तराखंड रहे कार्यक्रम में धन्यवाद प्रस्ताव नीरू कपूर जिला अध्यक्ष बामसेफ नैनीताल द्वारा रखा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश टम्टा राज्य अध्यक्ष बामसेफ उत्तराखंड द्वारा की ग
ई कार्यक्रम में बामसेफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम वरिष्ठ अधिवक्ता हाई कोर्ट नैनीताल एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार मनोज नाग संजय कुमार टम्टा दर्शन राम आर्य अनिल कुमार राज गौतम प्रकाश चंद्र आर्य रविंद्र कुमार हरीश मौर्या राकेश कुमार जीवन शिल्पकार हरीश टम्टा मनोज कुमार राजेश कुमार अक्षय कुमार आदेश कुमार सहित सैकड़ों राज्य व जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।