चम्पावत दिनांक 17 सितंबर 2023 को एस सी एस टी शिक्षक एसोसिएश के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा के नेतृत्व में जनपद चंपावत की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता शिक्षक एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष मदन राम आर्य द्वारा की गई. बैठक में प्रदेश में शिक्षा और शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श करने के साथ ही दिनांक 25,26 सितंबर 2023 को पिथौरागढ़ में आयोजित होने वाले शिक्षक एसोसिएशन के कुमाऊं मंडल अधिवेशन की सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई.इसके पश्चात जिला कार्यकारिणी चंपावत का पुनर्गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से
अध्यक्ष- मोहन लाल सोनियाल उपाध्यक्ष- गिरधर राम महामंत्री- सुरेश राम विश्वकर्मा संगठन मंत्री- केशव राम
कोषाध्यक्ष- श्याम राम टम्टा मीडिया प्रभारी- मनोज प्रसाद
आय-व्यय निरीक्षक- मनोहर लाल संरक्षक- मदन राम आर्य,
संरक्षक- अनिल कुमार जिला कार्यकारिणी का चयन किया गया. बैठक में चंपावत में नवगठित कार्यकारिणी के लिए प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा द्वारा समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया मदन राम आर्य
जिला अध्यक्ष एससी एसटी एम्पलाइज फेडरेशन अनिल कुमार ,जिला उपाध्यक्ष रा.शि. सं.चंपावत,हरीश राम विश्वकर्मा
जिला अध्यक्ष बामसेफ चंपावत त्रिलोक राम, राम प्रसाद कलाकोटी,जनपद पिथौरागढ से पहुंचे शिक्षक एसोसिएशन संरक्षक एवं फेडरेशन के जिला अध्यक्ष महेश मुरारी,बी आर कोहली कोषाध्यक्ष जनपद पिथौरागढ़ गिरीश प्रसाद,दीपचंद,प्रकाश मोहन,बागेश्वर से मेरे साथ पहुंचे दर्शन राम आर्य,भास्करानंद सहित समस्त दर्जनों शिक्षक सहयोगी उपस्थित रहे! प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा ने कहा कि अपेक्षा करता हूं कि एस सी एस टी शिक्षक समाज को संगठित करते रहें हुए अपने हितों के संरक्षण के लिए हम सहयोगात्मक रूप से निरंतर कार्य करें और सभी से इस संगठन के लिए कार्य करने की बात कही!