
रुड़की विभिन्न संगठनों के समर्थन के साथ बेलड़ा गांव प्रकरण को लेकर 21 सितंबर 2023 को भी रुड़की में संत गुरु रविदास घाट पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बामसेफ, मूलनिवासी संघ, मूलनिवासी विद्यार्थी संघ, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक ने भी किया समर्थन।संविधान प्रबोधक ई. ललित कुमार ने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” वाली सरकार और उसकी गुलाम प्रशासन बेटियों को मारने वाली बन बैठी है। इसलिए अब मूलनिवासियों को एक होकर सबक सिखाना होगा!
जब तक न्याय नहीं मिल जायेगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर MVS के राज्य प्रभारी युवा नेता ई. अनुज गौतम ने भी युवा और विद्यार्थियों की ओर से समर्थन करते हुए, प्रशासन और सरकार को चेताया। कहा न्याय लेकर रहेंगे, और बेईमानों को सबक सीखकर ही दम लेंगे!