
अल्मोड़ा आज दिनांक 22 सितंबर 2023 को जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस 27 सितंबर के उपलक्ष में पर्यटन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस पर्यटन सप्ताह के अंतर्गत टूर गाइड को विभिन्न प्रशिक्षण दिए जाने हैं। उन्होंने बताया कि इस क्रम में आज रानीखेत महाविद्यालय चिनियानौला में 10 दिवसीय हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि उपरोक्त के क्रम में 23 तथा 24 सितंबर को ड्योलीडाना में रॉक क्लाइंबिंग, रोप क्रॉसिंग, वर्मा ब्रिज, रैपरिंग, जुमारिंग, 25 सितंबर को राजकीय बाल गृह किशोरी बख, अल्मोड़ा में विश्व पर्यटन दिवस की थीम पर आधारित पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता, 26 सितंबर को शीतलाखेत को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जाने हेतु अल्मोड़ा से शीतलखेत तक ट्रैकिंग, 27 सितंबर को अल्मोड़ा – कसारदेवी – कालीमठ साइकिल रैली तथा कटारमल में युवा पर्यटन क्लब के तहत युवाओं को पर्यटन शपथ दिलाई जाएगी तथा कसार देवी में स्टार गेजिंग भी कराई जाएगी।