
बागेश्वर दिनांक 23/09/2023 थाना क्षेत्र में शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान अभियुक्त के बैजनाथ स्थित, रेस्टोरेंट जय गोलू के मालिक बिरेन्द्र सिंह रावत पुत्र इंद्र सिंह रावत निवासी मेलाडूंगरी थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर द्वारा अपने रेस्टोरेंट में लोगो को बैठाकर शराब पिलाई व बेची जा रही थी, जिसमें 3 बोतल भरी व 1 बोतल अधभरि ( कुल 04) मैकडॉवल व्हिस्कि अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार कर। उपरोक्त के विरुद्ध थाना बैजनाथ में मु0FIR No- 26/23 धारा- 60(1) /21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृतकिया गया।