
पिथौरागढ़ अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन का कुमाऊँ मण्डल के अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष सुरेन्द्र ग्वासिकोटी वोटों के साथ निर्वाचित हुए उपाध्यक्ष पद पर नंदकिशोर टम्टा निर्विरोध निर्वाचित हुए महामंत्री पद पर सुनील कुमार टम्टा निर्वाचित हुए कोषाध्यक्ष पद पर नीलिमा कोहली निर्विरोध निर्वाचित हुई अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें सुरेन्द्र ग्वासिकोटी, हरीश आगरी, भूपाल कोहली, जिसमें सुरेन्द्र ग्वासिकोटी वोट 272, हरीश आगरी179 को वोट, भूपाल कोहली181 को वोट पड़े अध्यक्ष में सुरेन्द्र ग्वासिकोटी ने अपने प्रतिद्वंदी भूपाल कोहली को 91वोट से पराजित किया महामंत्री पद पर सुनील कुमार टम्टा को 426वोट और साधू राम ग्वासिकोटी189 वोट प्राप्त हुए जिसमें महामंत्री पद पर सुनील कुमार टम्टा ने अपने प्रतिद्वंदी को237 वोट से पराजित किया! मंडली चुनाव में647कुल वोट पड़े!