कैथल जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा 367 दिनों से लगातार धरना, प्रदर्शन जारी है, आज धरने का 367 वां दिन है, इससे पूर्व की बड़ी रैलियां और प्रदर्शन आयोजित किए जा चुके है, आज जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के सभी साथी धरना स्थल जिला सचिवालय कैथल में इकट्ठा हुए तथा प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यालय कैथल पहुंचे। जन शिक्षा अधिकार मंच के ज्ञापन में मांग की गई है कि शिक्षक सुरेश द्रविड़ पर दर्ज धारा 124ए एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत दर्ज मुकदमा रद्द किया जाए, शिक्षक ने लोकतांत्रिक दायरे में सरकार की आलोचना की है और शिक्षक का कोई अपराधिक रिकार्ड भी नहीं है, अतः यह झुठा मुकदमा रद्द किया जाए। उपरोक्त मांगों का एक ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर को सौंपा गया, प्रदर्शनकारी जिला सचिवालय कैथल में इकट्ठा हुए और प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यालय कैथल पर पहुंचे।
धरना स्थल पर आज जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल व आशा वर्कर यूनियन तथा अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा शहीद भगत सिंह जयंती भी मनाई गई तथा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई।
प्रदर्शन में हसला जिला प्रधान जितेंद्र बनवाला करोड़ा,हसला के वरिष्ठ नेता राजीव मलिक, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान बिजेंद्र मोर,सर्व कर्मचारी संघ के जिला महासचिव रामपाल शर्मा, हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान राजबीर पाई, जिला महासचिव लाल सिंह धानिया, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान बलबीर सिंह, पूर्व जिला प्रधान राजेश बैनिवाल, हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के जिला प्रधान बलजीत गोपेरा,जाट शिक्षण संस्थान के पूर्व प्रधान रणबीर ढुल फौजी, सीटू जिला प्रधान बसाऊ राम, राकेश रतन, कृष्ण आर्य क्योड़क, सतपाल पांचाल, रमेश हरित जिला प्रधान रिटायर्ड कर्मचारी संघ, बलवंत राय धनौरी महासचिव अखिल भारतीय किसान सभा,मूलनिवासी संघ के राज्य के वरिष्ठ उपप्रधान कमलकांत वर्मा, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया
के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जांगड़ा, मूलनिवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ के रामदास सौदा, बामसेफ के जिला अध्यक्ष रामनिवास मुवाल, राज्य कार्यकारिणी सदस्य इंद्र सिंह धानिया,खेत मजदूर यूनियन के राज्य के वरिष्ठ उपप्रधान कामरेड प्रेम चंदसरदार तेजिंदर बड़ैच ,संजय मलिक,विजय शर्मा, संदीप गिल, राजेश सहारण, अमित कुंडु हरियाणा रोडवेज डिपो प्रधान कैथल, राजेश बैनिवाल, राजेश बाबा लदाना भीम आर्मी, मनोज बौद्ध,गौरव टांक जिला प्रधान नगरपालिका कर्मचारी संघ, सतपाल आंनद जिला प्रधान नागरिक अधिकार मंच,विजय शर्मा वन विभाग मजदूर यूनियन, सुरेश द्रविड़, शमशेर कालिया, अमरनाथ किठानिया, बलबीर सिंह, ओमपाल भाल, जसबीर सिंह सह सचिव हरियाणा रोडवेज यूनियन, रमेश चहल प्रधान हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ, टिपू सामरिया, प्रदीप कुमार, इंद्र सिंह धानिया, गुरदेव जांगड़ा आदि भी उपस्थित थे। संचालन शमशेर कालिया ने किया, अध्यक्षता जयप्रकाश शास्त्री ने की।
भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर को ज्ञापन सौंपा गया, जिला प्रधान अशोक गुर्जर ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से इस संबंध में बातचीत करुंगा तथा एक सप्ताह में दोबारा प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की जाएगी, जल्दी ही हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी कैथल आ रहे है उनसे भी प्रतिनिधिमंडल को बुला कर बातचीत की जाएगी, जिला प्रधान के सकारात्मक रवैये का जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल ने भी स्वागत किया है।