गणाई गंगोली पिथौरागढ़। 14सितंबर 2021 को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसरपर राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली, पिथौरागढ़ में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार “वर्तमान में हिंदी की प्रासंगिकता और वैश्वीकरण” विषय पर गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किया गया। वेबिनार में मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर सुशील उपाध्याय, प्राचार्य चमनलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लंढौरा, हरिद्वार और डॉ० गिरीश चन्द्र पन्त,सह प्राध्यापक हिंदी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर, नैनीताल रहे।वेबिनार के प्रारंभ में राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली के प्राचार्य प्रो०आनंद प्रकाश सिंह ने दोनों मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया और गर्व के साथ हिंदी बोलने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रासंगिक विषयों पर चर्चा से निश्चित रूप से हिन्दी के विकास को एक नई राह मिलेगी। वेबिनार के मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर सुशील उपाध्याय जी चीन,रुस, वियतनाम, उज़्बेकिस्तान, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज आदि देशों की शैक्षणिक यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने इन यात्राओं से अर्जित ज्ञान सभी प्रतिभागियों के साथ साझा किया। उन्होंने ने कहा कि आज मॉरीशस,फिजी, सूरीनाम, जमैका, टोबैगो, अमेरिका, इंग्लैंड, चीन आदि देशों में हिंदी के अध्ययन और अध्यापन का कार्य हो रहा है।भारत एक बहुत बड़ा वैश्विक बाजार है जिसके महत्व को समझते हुए विदेशी लोग हिंदी सीख रहे हैं। आज हमें भी आवश्यक है कि हम हिंदी के साथ-साथ किसी विदेशी भाषा को सीखें तभी हम विदेशी साहित्य का अध्ययन कर पाएंगे और उनके राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पक्षों को समझ पायेंगे। वेबिनार के दूसरे मुख्य वक्ता डॉ० गिरीश चन्द्र पन्त पिछले 25 वर्षों से उच्च शिक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं।ये अनवरत कुमाउनी और गढ़वाली बोलियों में शोध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।हम सभी हिंदी का अध्ययन करते आए हैं परन्तु आज बदलते परिदृश्य में प्रयोजन मूलक हिंदी के अध्ययन की आवश्यकता है जिससे रोजगार मिल सके। हमें अपनी स्थानीय बोलियों को नहीं भूलना बल्कि उनको साथ लेकर चलना है जिससे हिंदी समृद्ध होगी। वैश्विक दृष्टिकोण से हिन्दी का बढ़ता प्रभाव ही है कि आज विश्व की प्रख्यात कंपनियां अपने उत्पादों का हिंदी संस्करण उपलब्ध करा रही हैं। वेबिनार के अंत में डॉ०विभा राघव ने सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। वेबिनार का संचालन वेबिनार के संयोजक नमित कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने वेबिनार को सफल बनाने के लिए आयोजक मंडल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। वेबिनार में उत्तराखंड, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के प्रतिभागियों के साथ-साथ राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली के डॉ० आशीष अंशु, डॉ० मुनेश कुमार पाठक, नवीन चन्द्र, डॉ० विभा राघव,रविशंकर विश्वकर्मा आदि प्राध्यापकों एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।