
नेशनल हैंड टू हैंड फाइटिंग चैंपियनशिप 2023 में शेर दून क्लब की खिलाड़ी व बोक्सा जनजाति कृषक इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा नंदिनी रावत ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा हरियाणा मैं आयोजित की गई थी। 13 गोल्ड मेडल नंदनी रावत मेघा सिंह चांदनी अनुष्का शीतल मयंका अंश राणा वंश राणा सौरभ बिष्ट अनिल छेत्री अंकित कुमार जतिन मोहित कुमार एवं एक रजत पदक सृष्टि कुंवर व एक कांस्य पदक राहुल भाटिया ने जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर शेर दून क्लब को दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए उपविजेता घोषित किया गया ।वापस देहरादून पहुंचने पर विकासखंड विकास नगर क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया गया एवं बधाई दी गई। शेर दून क्लब के द्वारा उनका सम्मान किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए उनको मंगल कामनाएं प्रेषित की गई। प्रशिक्षक लविश कुंवर रोशनी कुंवर ने इन सभी खिलाड़ियों को तराशा है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शेर दून क्लब के 7 बालिका 8 बालिकाओं सहित 15 खिलाड़ियों ने किया है। बोक्सा जनजाति कृषक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीर सिंह राणा ने बताया कि यह पहली छात्रा है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर विद्यालय का नाम रोशन करेगी। विकासखंड विकास नगर क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश की छात्रा द्वारा इस उपलब्धि पर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के पूर्व सदस्य एवं देहरादून बॉक्सिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बुटोइया ने भी शेर दून क्लब एवं नंदनी रावत सहित सभी खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।