द्वाराहाट आज दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को मूल निवासी संघ एवं बामसेफ की संयुक्त बैठक का आयोजन द्वाराहाट में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बामसेफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम ने कहा हमें ऐसे समाज का निर्माण करना है। जिसमें समता ममता की भावना हो और उन्होंने कहा हमें अंबेडकर व ज्योतिबा फुले की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करना होगा। तभी हम भारत को बाबा साहब व ज्योतिबा फुले के सपनों का भारत बना पाएंगे बैठक की अध्यक्षता बामसेफ के जिला अध्यक्ष टी आर आर्या ने किया। और संचालन मूल निवासी संघ के जिला अध्यक्ष प्यारेलाल द्वारा किया गया। बैठक में विशिष्ट अतिथि पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉक्टर प्रमोद कुमार रहे। बैठक में मूलनिवासी संघ के जिला उपाध्यक्ष आकाश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रताप राम, तहसील इकाई के अध्यक्ष रमेश चंद्र, पी पी आई डी नैनीताल के जिलाध्यक्ष चंदन राम, खंड शिक्षा अधिकारी डी एल आर्या, एक्स आर्मी नंदन प्रसाद आगरी, ताराचंद्र, सतीश वाल्मीकि, बबलू वाल्मीकि, नरेश कुमार, मीनू देवी, मुनेश देवी, नवीन चंद्र आर्या, कुंदन प्रसाद, गोपाल कृष्ण, अनिल आगरी, किसन आगरी, मनोहर प्रसाद, ताराचंद्र, हेमचंद्र, प्रीति, शीला, मुन्नी देवी, कमलेश, चंद्र प्रसाद, नंदकिशोर, अंकित वाल्मीकि, प्रसन्जीत, राजेंद्र प्रसाद, भास्कर चंद्र आर्या, नरेश कुमार, नवीन चंद्र, भोला शंकर, भोला मोहन आर्या, प्रकाश आगरी, बलराम, कृष्ण प्रसाद, तुलसी, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।