हरिद्वार आज दिनांक 8 अक्तूबर 2023 रविवार को BHEL हरिद्वार के एसोसिएशन कार्यालय में बामसेफ के द्वारा बीएस4 महा अभियान के तहत् जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सहभाग किया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य मार्गदर्शक के तौर पर मू.संजय कुमार (DGM, UJVNL) उत्तराखंड राज्य प्रशिक्षण सचिव, बामसेफ व संविधान प्रबोधक इंजि. ललित कुमार ने मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षक और संविधान प्रबोधकों ने संगठन, आंदोलन, और विचारधारा के साथ देश में व्याप्त वर्तमान समस्या और उसके समाधान पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं सभी समस्याओं का समाधान भारत का संविधान को बताते हुए जन जन में संविधान जन जागृति का कार्य बीएस 4 महा अभियान से जुड़कर संविधान प्रबोधक के रूप में कैसे किया जाएगा यह समझाया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मू. राजीव रंजन, राज्य ईकाई सदस्य मू. दौलत राम व जिला प्रभारी मू. ओ.पी. आर्या भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन में मुख्य सहयोग भेल एसोसिएशन की टीम द्वारा किया गया।