
भीमताल ग्राम सभा अलचौना पोस्ट आफिस चाफी तहसील भीमताल जिला नैनीताल के रहने वाले 49 वर्षीय अम्बी प्रसाद दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को शाम 7 बजे से लापता है। जिनका रंग सांवला लम्बाई 5 फिट 6 इंच है। जिन्होंने काली पेन्ट, लाल सफेद रंग की कमीज पहने हुए है। अभी तक इनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। खोज बिन जारी है घरवालों का कहना है कि जो भी व्यक्ति गुमशुदा की सूचना देगा उसे उचित इनाम दिया जाएगा!
अगर गुमशुदा व्यक्ति की कोई सूचना मिलती है तो निम्न नंबरों पर सूचना प्रेषित करें-9627062411, 9719446699,8954742353,9761713308