उत्तरकाशी आज दिनांक 12-10-2023 को डॉ0 बी. आर.अंबेडकर आवासीय छात्रावास तिलोथ उत्तरकाशी में ई॰ सी.एल.भारती,मंडल अध्यक्ष ,उत्तराखंड SC ST Employees फ़ेडेरेशन गढ़वाल मंडल ने निःशुल्क बांटी भारतीय संविधान की पुस्तकें। बता दें जनपद उत्तरकाशी के डॉ0 बी.आर.अंबेडकर आवासीय छात्रावास है जिसमें अनुसूचित जाति के 48 विद्यार्थी निवास करते जो विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत हैं। ई॰ सी.एल.भारती ने अपने निजी खर्चे से भारतीय संविधान की 50 बडी़ पुस्तकें दिल्ली से मंगा कर डॉ0 बी. आर.अंबेडकर आवासीय छात्रावास तिलोथ उत्तरकाशी में बी0 के0 लाल (पूर्व शिक्षा अधिकारी) संरक्षक उत्तराखंड SC ST Employees फ़ेडेरेशन गढ़वाल मंडल तथा विजयपाल तंगानी अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमन Right Commission के सदस्य के कर कमलों द्वारा वितरित करवाई। इस अवसर पर हॉस्टल के वार्डन डंगवाल भी उपस्थित रहे। बी.के.लाल ने छात्रों के संबोधित करते हुये कहा कि भारतीय संविधान सबसे पवित्र एवं उच्च कोटि का संविधान है। इसकी जानकारी प्रत्येक नागरिक को होनी चाहिये। इसी अवसर पर विजयपाल तंगानी ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को बड़े लग्न से अपनी शिक्षा करनी चाहिये ताकि आपके माता-पिता का सपना साकार हो सके। अंत में मंडलीय अध्यक्ष भारती ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये हॉस्टल की सामान्य समस्याएं देखी तथा सुनी।