कैथल आज दिनांक 15/10/2023 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 384 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता सर्व कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता ओमपाल भाल व रिटायर्ड कर्मचारी संघ के नेता बलवंत जाटान ने की। बलवंत जाटान ने कहा कि जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा एक लिखित पत्र जिला उपायुक्त कैथल को भेजा जा चुका है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से अभी तक जन शिक्षा अधिकार मंच को इस संबंध में कोई भी संदेशा नहीं आया है, इससे पता चलता है कि हरियाणा सरकार कितनी निष्ठुर बन चुकी है, जिला प्रशासन की भी संवेदनशीलता गायब हो चुकी है, आज धरने का 384 वां दिन है, लोकतंत्र और जनतंत्र में सरकारों का इतना निर्दयी होना कहां तक उचित है? हम जिला प्रशासन से आग्रह करते है कि मुख्यमंत्री को कल कैथल आगमन पर जन शिक्षा अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात करवाई जाए। सर्व कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता ओमपाल भाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में धरने, प्रदर्शन जारी है, सरकार को इन सभी लोगों को बुला कर बातचीत करनी चाहिए,इन लोगों से बातचीत करना सबसे बेहतर और अच्छा संवाद होगा। धरने पर बलजीत सिंह,आभेराम कसान, हजूर सिंह, रणधीर सिंह, सतबीर प्यौदा, कलीराम, मंगता पाई, बलवंत रेतवाल, रामपाल शर्मा, शमशेर कालिया, भीम सिंह, रामेश्वर, मनोज बौद्ध, राजेश,दरबारा, रामदिया, रमेश आदि भी उपस्थित थे।

