अल्मोड़ा आज दिनांक 15/10/2023 को सोनी,रानीखेत बाजार, घिघारीखाल , तल्ली मिरई, मल्ली मिरई, द्वाराहाट में विद्यार्थियों व आमजन मानस की जागरूकता हेतु विधिक सेवा रथ से विधिक जागरूकता, लोक अदालत से संबंधित वीडियो दिखाई गई तथा विधिक सेवा रथ में द्वितीय दिवस पराविधिक स्वयंसेवक मो.वसीम,रेखा पंत, हेमा खाती, दीपा चौधरी,अनीता आर्या, प्रतिसार निरीक्षण पुलिस लाईन अल्मोड़ा से का0 263 ना0 पु0 अरविन्द कुमार व का0 93 ना0 पु0 उपेन्द्र सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया गया व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यक्षेत्र, निशुल्क कानूनी सहायता तथा निशुल्क रूप से अधिवक्ता दिलाये जानेे, महिलाओं के अधिकार इत्यादि विषयों पर जागरूक कर सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तके वितरित कर प्रचार प्रसार किया गया।