
देहरादून आज दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की राज्य कार्यकारिणी की बैठक माजरा देहरादून में संपन्न हुई जिसमे सर्वप्रथम पार्टी के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डा प्रमोद कुमार ने बैठक का एजेंडा रखा,पार्टी संगठन के विस्तार की समीक्षा की गई, तय किया गया कि 22 अक्टूबर को नागपुर में होने जा रहे पथ संचलन कार्यक्रम में पार्टी की ओर से अधिक से अधिक संध्या में लोग प्रतिभाग करेंगे,इस अवसर पर आगामी लोकसभा व निकाय चुनावों को देखते हुए कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को घर पर पहुंचाने का आह्वान किया ,इस अवसर पर सर्वसम्मति से नरेश चंद्र पार्टी का देहरादून जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया गया,तथा पार्टी संगठन को और अधिक गति प्रदान करने के लिए लोकसभा प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमे टिहरी लोकसभा में रामपाल सिंह,महिला विंग एडवोकेट कविता बेनीवाल,यूथ विंग नीटू सिंह,नैनीताल लोकसभा में हरीश मौर्य,महिला विंग लक्ष्मी आर्या,यूथ विंग हितेश कुमार,पौड़ी लोकसभा पुष्कर बैछवाल,महिला विंग सुरेशी कोहली,यूथ विंग मनोज तिनसोला,अल्मोड़ा लोकसभा एडवोकेट डा प्रमोद कुमार,महिला विंग एडवोकेट तुलसी जौहरी,यूथ विंग मोहित राज शामिल हैं,बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामपाल सिंह ने की संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश मौर्य ने किया,बैठक में मुख्य रूप से एडवोकेट कविता बेनीवाल,के पी सिंह,सुधीर कुमार,भूपेंद्र सिंह,नरेश चंद्र,महावीर सिंह, आर बी राम,दीपक नौटियाल,ललित कोहली,अमर सिंह सैनी,चंद्रपाल सिंह,विजयपाल,सावित्री टम्टा,कृष्णपाल सिंह,मीनाक्षी,नरेंद्र सिंह गौतम, नीटू सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।