चम्पावत अनुसूचित जाति जन जाति शिक्षक एसोसिएशन जिला इकाई चम्पावत द्वारा आज बैठक का आयोजन तिवारी होटल में किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहन सोनियाल द्वारा की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हाल ही में कुमाऊँ मण्डल महामंत्री के पद पर निर्वाचित सुनील कुमार टम्टा रहे! बैठक में सबसे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया! तत्पश्चात जिला ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गठन किया गया जिसमें वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार विश्वकर्मा और जिला सयुंक्त मंत्री पद पर संजय भाष्कर को सर्व सहमति से चुना गया! वही ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन करते हुए पाटी ब्लॉक अध्यक्ष के लिए जगदीश प्रसाद कोहली, चम्पावत ब्लॉक के अध्यक्ष पद पर मनोज कुमार, लोहाघाट ब्लॉक अध्यक्ष के लिए बीरबल और मंत्री पद के लिए सूरज सिंह और ब्लॉक बाराकोट संयोजक डाॅ दिनेश राम को सर्व सहमति से चुना गया! बैठक का संचालन जनपदीय मंत्री सुरेश विश्वकर्मा ने किया। बैठक में मदन राम आर्या, अनिल कुमार, प्रकाश टम्टा, मनोहर लाल, श्याम राम टम्टा, मनोज प्रसाद, ललित मोहन, हरीश राम, छत्रपाल, अनिल कुमार, ओम प्रकाश, सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे!

