पौड़ी आज दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को नजीबाबाद रोड़ स्थित महाराजा वैडिंग प्वाइंट कोटद्वार में आयोजित 514 वीं महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन द्वारा शिक्षा जगह से जुड़े विद्वान शिक्षकों को विशेष कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन पौड़ी के जिला मंत्री तथा शैलशिल्पी विकास संगठन के विशेष आमंत्रित सदस्य जयहरीखाल विकास खंड में सेवारत शिक्षक जगदीश राठी s/o के0 आर0 राठी स0 अ0 रा0 प्रा0 वि0 कांडाखाल को श्री अग्रसेन सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। शिक्षण कार्य के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा सक्रिय रहने वाले जगदीश राठी के सम्मानित होने पर उनके मित्रों ने उन्हें बधाई दी!