पिथौरागढ़ अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन, उत्तराखंड (UKTA) की ब्लाक इकाई बेरीनाग (पिथौरागढ़) में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित मंडलीय अध्यक्ष सुरेंद्र ग्वासीकोटी का अभिनंदन किया गया। ज्ञात हो कि विगत माह 26 एवं 27 सितंबर को युक्ता का मंडलीय अधिवेधन पिथौरागढ़ में आयोजित किया गया था। जिसमें सुरेंद्र गवासिकोटी मंडलीय अध्यक्ष का चुनाव जीत गए थे। वे हाल में बेरीनाग में रहते हैं और राजकीय जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इस स्वागत समारोह में क्षेत्रीय विधायक फकीर राम टम्टा मुख्य अतिथि रहे। ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप चंद्रा के नेतृत्व में युक्ता की बेरीनाग इकाई ने नई मिसाल कायम की है। स्वागत समारोह से गदगद होकर ग्वासिकोटी ने आयोजक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आखरी दम तक युक्ता के लिए काम करते रहेंगे। कहा कि शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों और शासन स्त तक वार्ता की जाएगी। समारोह में सुरेश टम्टा, हरि प्रसाद, डीआर टम्टा, तथा अनिल ह्यूमन, गंगा आर्या सहित बी आर धौनी सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे!