
नैनीताल आज दि० 15/10/23 को शिल्पकार सभा नैनीताल की मासिक बैठक का आयोजन अपरान्ह 2:00 बजे से शिल्पकार सभा के अध्यक्ष रमेश चन्द्र आर्य की अध्यक्षता में किया गया। संचालन महामंत्री देवेन्द्र प्रकाश द्वारा किया गया। सर्वप्रथम शिल्पकार सभा द्वारा चेतना दिवस का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने बताया कि संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को नागपुर में अपने लाखों अनुनायियों के साथ बौध धर्म ग्रहण किया था। 14 अक्टूबर को चेतना दिवस के रूप में याद किया जाता रहेगा। इसके बाद अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए नैनीताल शहर व उत्तराखण्ड में अनुसूचित जातियों के साथ मारपीट/उत्पीड़न एवं अवैध अतिक्रमण के नाम पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पर चिन्ता व्यक्त की गई। उक्त पर मांग पत्र उचित माध्यम से शासन/सरकार को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। शिल्पकार सभा के नवीकरण कराने हेतु आवश्यक पत्रों को शीध्र तैयार करने पर चर्चा की गई। बिंदूखत्ता इकाई शिल्पकार सभा के पुर्नगठन हेतु रमेश चन्द्रा (पूर्व महामंत्री )को अधिकृत किया गया तथा डोब ल्वेशाल इकाई शिल्पकार सभा के पुर्नगठन हेतु जितेन्द्र कुमार टम्टा (कार्य० सदस्य) को अधिकृत किया गया। अन्त में अध्यक्ष के भाषण के बाद सभा का समापन किया गया। बैठक में एन. आर. आर्य, पी .आर. आर्य, डॉ० प्रहलाद आर्य, राजेन्द्र प्रसाद, रमेश चन्द्रा, धर्मेन्द्र कुमार, सुरेश चन्द्र, विजय कुमार, जितेन्द्र टम्टा, देवेन्द्र प्रकाश, रमेश चन्द्र आदि उपस्थित रहे।