उत्तर प्रदेश आज दिनांक 26.11.2024 दिन मंगलवार को बामसेफ तथा मूलनिवासी संघ लखीमपुर खीरी द्वारा छाऊछ चौराहा स्थित मूलनिवासी महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा पर मूलनिवासी सभ्यता संघ के जिला संयोजक सुनीता गौतम द्वारा माल्यार्पण किया गया तत् पाश्चात्य वहां से संविधान चेतना रैली निकाली गई जो छऊछ चौराहे से राजकीय छात्रावास होते हुवे नहर के रस्ते शिव कालोनी होते हुवे कमलापुर स्थित डॉ भीम राव आंबेडकर इण्टर कॉलेज रैली पहुंची। विद्यालय में मुख्य अतिथि प्रो0 डॉ नन्द लाल वर्मा सेवा निवृत वाई डी कॉलेज लखीमपुर खीरी द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर मालार्पण करने के पश्चात् संविधान पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में निम्न वक्ताओं ने भाग लिया। विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रोफेसर डॉ संजय वाई डी कालेज, गुलाब चंद अध्यक्ष मूल निवासी संघ लखीमपुर, राम सेवक, परिक्रमा प्रसाद प्रधानाचार्य अम्बेडकर इण्टर कॉलेज, प्रोफेसर डॉ रमाकांत बौद्ध अम्बेडकर डिग्री कालेज पतारसी, सुनीता गौतम संयोजक मूल निवासी सभ्यता संघ, कुलदीप मौर्या, पूनम बौद्ध लक्ष्य टीम कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट राम कुमार योगी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मूल निवासी संघ उ0 प्र0 सभा का संचालन राकेश कुमार जिला मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया तथा सभा का समापन बीर बहादुर प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश मध्य द्वारा कार्यक्रम में आए सभी अतिथियो, वक्ताओं एवं सभा में शामिल सभी को धन्यवाद देते हुएं किया गया।


