मुनस्यारी (पिथौरागढ़) मुनस्यारी के अम्बेडकर वादियों ने मनाया भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 134वीं जयंती अम्बेडकर भवन नई बस्ती में धूम धाम से मनाई गई! जयंती का आयोजन अम्बेडकर जयंती आयोजक समिति मुनस्यारी द्वारा किया गया! जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता समीति के अध्यक्ष खुशाल हरकोटिया ने की! अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ बुजुर्ग व्यक्ति खड़क राम मुख्य अतिथि रहे व विशिष्ट अतिथि नव निर्वाचित सभासद (अम्बेडकर वॉर्ड) नरेंद्र कुमार, डॉ. दुर्गा प्रसाद, मल्लिका विर्दी, गौतम पांचपाल व कृष्ण कुमार रावत रहे! कार्यक्रम का संचालन भीम राम द्वारा किय गया! जयंती कार्यक्रम की शुरुआत प्रात स्टेट बैंक मुनस्यारी से प्रभातफेरी के रूप में हुई जो कार्यक्रम स्थल अम्बेडकर भवन तक रही, जिसमें गाड़ी में बाबा साहब के बैनर पोस्टर से सुसज्जित किया गया, व डी.जे. में भीम के गाने, नारों से गुंजयमान किया गया था। जिसमें जोहार शिल्पी विकास समिति व कालू राम शिल्पी विकास समिति के पदाधिकारियों ने तन-मन-धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया! कार्यक्रम में विभिन्न बालक बालिकाओं ने भाषण, गीत, निबन्ध व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागग किया गया! समिति द्वारा प्रतिभागी बालक बालिकाओं को कॉपी व पेन देकर पुरुस्कृत किया गया, कुछ छात्र छात्राओं व कलाकारों को नगद पुरस्कार भी दिया गया! कार्यक्रम में
पूर्व क्षेत्र पंचायत-केदार राम, पूर्व प्रधान तुलसी देवी , अध्यक्ष जोहार शिल्पी विकास समिति मुनस्यारी दीवान वर्मा ,उपाध्यक्ष कालू राम, शिल्पी विकास समिति सुन्दर जौहरी, कृष्ण कुमार रावत (सचिव), नरेंद्र कुमार, जीवन राम, सुरेन्द्र कुमार, रमेश राम, महिला मंगल दल, महिला संगठन के बसंती रावत, बीना आर्या, भाषण – कोमल कुमारी, ईशा वर्मा, राज वर्मा, हर्षिता वर्मा, सीता देवी, प्रेमा देवी द्वारा भीम गीत गाकर समा बंधा कार्यक्रम में दर्जनों लोग उपस्थित रहे!




