द्वाराहाट (अल्मोड़ा) उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलमोडा, श्रीकांत पांडेय के मार्गदर्शन मे शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के आदेशानुसार दिनांक 14/04/2025 को अधिकार मित्र पूनम पांडे व ममता नेगी द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की जयंती, अंबेडकर पार्क द्वाराहाट में मनाई गयी। उपस्थित लोगों को नालसा (बच्चों के लिए बाल अनुकूल कानूनी सेवाएं) योजना, 2024,6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चों को निःशुलक एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा का अधिकार, गिरफ्तारी से पहले गिरफ्तारी और रिमांड के समय न्याय तक पहुँच, नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100 नालसा, सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य,अधिकार मित्र की भूमिका निःशुलक विधिक सहायता की प्रक्रिया, भारतीय झंडा संहिता 2022 (2021 एवं 2022 यथा संशोधित) तथा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 आदि व उत्तराखंड में स्थापित प्रतिष्ठित, संस्थानों की समस्त योजनाओं को संकलित कर गत वर्ष 2023 एवं 2024 में मेरी योजना केन्द्र सरकार नाम से तैयार की गई 03 पुस्तक की आँनलाइन उपलब्ध की जनकारी दी।

