
रुद्रपुर। आज दिनांक 11 अप्रैल 2023 को अंबेडकर पार्क खेड़ा में राष्ट्रपिता ज्योतिराव फुले एवं डॉ बी आर अंबेडकर दोनों महापुरुषों की संयुक्त जयंती मनाई गई जयंती समारोह में bs4 अभियान की विस्तृत जानकारी सभा में दी गई सभा में मुख्य वक्ता मूल निवासी प्रमोद कुमार प्रदेश अध्यक्ष पी पी आई डी हरीश मौर्य अमर सिंह सैनी रामनरेश दोहरे संजय पाल सुधीर कुमार सुरेश भारती दूधनाथ भारती आदि वक्ताओं ने संविधान की विस्तृत जानकारी दी मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि देश के नागरिकों को अपने मौलिक अधिकारों की जानकारी प्राप्त करने के बारे में बताया उन्होंने कहा कि हमें ज्योतिराव फुले और डॉक्टर अंबेडकर के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेकर अपने हक अधिकारों के लिए संगठित होकर संघर्ष करना चाहिए सभा में आर वी राम रंजन भारती निशा सैनी राजन चंद्रपाल सैनी विजय कुमार आर्य चंद्रपाल मौर्य सूरज राहुल लक्ष्मी नारायण पूर्व अधिशासी अधिकारी नत्थू लाल पूर्व प्रधानाचार्य टी आर वर्मा दयाशंकर सैनी श्रीनिवास सुरेश भारती गोपाल भारती आदि सैकड़ों लोग उपस्थित हुए साथ ही अंबेडकर पार्क खेड़ा से मुख्य बाजार स्थित अंबेडकर पार्क तक रैली भी निकाली गई।