
देहरादून डॉ भानु प्रताप गौतम विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग, लक्ष्मण सिंह महर केंपस पिथौरागढ़ को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए 4th देहरादून इंटरनेशनल साइंस एवं टेक्नोलॉजी फेस्टिवल-2023 के दौरान उत्तराखंड सरकार की ओर से “टीचर ऑफ द ईयर -2023 अवार्ड” से सम्मानित किया गया| डॉ गौतम कि इस उपलब्धि के लिए परिसर निदेशक डॉ हेमचंद्र पांडे, डॉ मंजुल गोंडवाल एवं डॉक्टर सरिता कालाकोटी, डॉ दीपक कुमार आदि ने बधाई दीं।