कैथल (हरियाणा) आज दिनांक 09/12/2023 जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 439 वें दिन भी जारी रहा, आज 439 दिन पूरे होने पर हनुमान वाटिका कैथल में एक सभा का आयोजन किया गया, इस सभा की अध्यक्षता जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने की, यह सभा जिला सचिवालय कैथल में की जानी थी जिसके लिए जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल ने तैयारियां भी की थी, लेकिन गत 2 दिनों से जिला प्रशासन दबाव बनाए हुए था कि यह सभा जिला सचिवालय में नहीं करने देंगे, इसकी जन शिक्षा अधिकार मंच ने जिम्मेदारी भी लेने को कहा लेकिन जिला उपायुक्त कैथल इसके लिए तैयार नहीं हुए, इस संबंध में बीते कल दिनांक 08/12/2023 को जिला उपायुक्त कैथल व पुलिस अधीक्षक कैथल के साथ जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक भी हुई थी,जिला उपायुक्त कैथल ने प्रदर्शन को टालने को कहा तथा स्थानीय भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन न करने को कहा,इस बात पर जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल ने सहमति जताई और भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन नहीं करने का फैसला भी लिया, लेकिन जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल यह सभा जिला सचिवालय कैथल में ही करना चाहता था लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी और कहीं दूसरे स्थान पर करने को कहा,जन शिक्षा अधिकार मंच ने फिर इस सभा को हनुमान वाटिका कैथल में करने का फैसला किया, लेकिन प्रतिनिधिमंडल ने इस मसले को हल करने के लिए उपायुक्त को कहा, जिला उपायुक्त कैथल ने इस मसले को जल्द हल करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया, लेकिन जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के प्रतिनिधिमंडल ने इसका लिखित में आश्वासन मांगा तथा एफआईआर रद्द करने की कापी भी मांगी, लेकिन उपायुक्त कैथल ने लिखित में देने से मना किया और फिर कहा कि मुझे 2 सप्ताह का समय चाहिए,हम उच्च अधिकारीयों से बात करेंगे और इस मसले का जल्द समाधान होगा,इस पर प्रतिनिधिमंडल ने आश्वस्त होते हुए आज का प्रदर्शन नहीं करने का फैसला किया। पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक के वरिष्ठ नेता बलबीर प्रजापति ने कहा कि सरकार में बैठे लोग सत्ता के घुमान को त्याग दें,सता तो आती रहती है, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के नेता श्याम मांडी विश्वकर्मा ने ने कहा कि इस आंदोलन में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और पूर्व सांसद राजकुमार सैनी भी साथ है,वें पहले भी समर्थन देने आ चुके है, आने वाले आंदोलन में वे शामिल होंगे। बामसेफ के जिला अध्यक्ष रामनिवास मुवाल,अमन कुतुबपुर,रोशन लाल पंवार, अनिल बूरा, अशोक वर्मा, कमलकांत वर्मा, प्रदीप टंडन, मीना कुमारी, रणधीर भान,जन शिक्षा अधिकार मंच सीवन के संयोजक अश्विनी आहुजा, रामपाल चीका, इंद्र सिंह धानिया,महाबीर रवि आदि भी उपस्थित थे।