प्रयागराज पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की दो दिवसीय बैठक 9 और 10 दिसंबर को प्रयागराज उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई,सर्वप्रथम पिछली मीटिंग के तय हुए बिंदुओं को पढ़ा गया,उसके पश्चात मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,राजस्थान और तेलंगाना में संपन्न हुए चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की गई,राज्यवार चुनाव लड़े प्रत्याशियों ने अपने अनुभव साझा किए,पार्टी की लीगल सेल,महिला विंग के विस्तार की समीक्षा की गई,यूथ विंग के गठन पर सहमति बनी,पार्टी की प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता की समीक्षा की गई उसके पश्चात लोकसभा चुनाव हेतु पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की गई,सभी राज्य इकाइयों से यथाशीघ्र लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का पैनल बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर सुनील यादव को पार्टी की बिहार इकाई का अध्यक्ष चुना गया, बैठक में फरवरी माह पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन हरियाणा में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया,बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज सिंह पटेल ने की संचालन महासचिव हरीश सहारे ने किया,बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित राज्यों के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।