चम्पावत पुलिस कर्मी पर हमला करने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में
पुलिस ने शराब की दुकान के सेल्समैन के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में लोहाघाट ब्लॉक की नेपाल सीमा से लगी मडलक पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मी पवन कुमार ने पुल्ला के देसी शराब की दुकान के
सेल्समैन कमल ढेक उर्फ रिंकु निवासी लोहाघाट पर उनकी वर्दी फाड़ने, मारपीट करने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का गंभीर आरोप लगाते हुए पंचेश्वर कोतवाली में तहरीर दी थी मंगलवार को पंचेश्वर कोतवाली के एसएचओ इंद्रजीत सिंह ने बताया सिपाही पवन कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पुल्ला की देसी शराब की दुकान के सेल्समैन कमल ढेक के खिलाफ 332, 353,427,504,506 आईपीसी तथा 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया
है जिसकी जांच सीओ चंपावत बी सी पंत के द्वारा करी जा रही है एसएचओ इंद्रजीत ने बताया जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई करी जाएगी एसएचओ ने बताया आरोपी ने 26 नवंबर को नगरूघाट मेले में वाहन पार्क करने को लेकर सिपाही पवन कुमार से मारपीट, गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया था। मुकदमा किया दर्ज।