अल्मोड़ा आज दिनांक 13 दिसंबर 2023 को जिला बाल कल्याण समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में जिला बाल कल्याण समिति के पास आए सभी मामलों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बाल गृह के एडॉप्टेशन मामलों को लेकर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जितने भी एडॉप्टेशन के मामले हैं उनको निस्तारित करते हुए यह भी देखा जाए कि बच्चों का ठीक ढंग से ध्यान रखा जा रहा है या नहीं। एडॉप्टेशन में उन्होंने बच्चों के अभिभावकों की काउंसलिंग करने के भी निर्देश दिए। समिति की बैठक में बाल कल्याण के प्रकरणों का बेहतर निस्तारण एवं बाल अधिकारों की रक्षा हेतु समिति के मध्य समन्वय बनाकर कार्य करने के बारे में वार्ता हुई। जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए कि जनपद को बाल मित्र बनाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाहियों को किया जाए। बैठक में अध्यक्ष बाल कल्याण समिति रघु तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव नयन तिवारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।