उत्तरकाशी बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला उत्तरकाशी के असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र को दिनांक 10 तथा 11 दिसंबर 2023 को भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने देश की राजधानी दिल्ली में 39 वें राष्ट्रीय दलित साहित्य सम्मेलन 2023 को उनके द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ी जाति, महिला सशक्तिकरण, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग तथा दुर्गम में की गई आदर्श सेवा, अनौपचारिक अनुदेशक से असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में प्रसंसनीय सेवाओं के लिए बाबा साहेब डॉ0 अंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। कार्य के प्रति समर्पण और स्वयं शिक्षण में तल्लीनता,भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर के आदर्शों का साक्षात अनुसरण है। छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति गंभीर रहने और उच्च शिक्षा को प्राप्त के लिए निरंतर प्रेरित करते रहते हैं। तथा हर वर्ग के छात्रों को समय-समय पर सहयोग तथा प्रेरणा देते रहते हैं। छात्र/छात्राओं तथा अभिभावकों में आपकी लोक प्रियता एवं अगाध सम्मान, आपके एक श्रेष्ठ शिक्षक होने का प्रमाण है। असि0 प्रो0 राजेंद्र लाल आर्य ने अनौपचारिक शिक्षक, शिक्षा आचार्य, प्राथमिक शिक्षक, एल0टी0 अंग्रेजी, प्रवक्ता अंग्रेजी के पदों में अपनी प्रशंसनीय सेवाएं दी है। शिक्षक शिक्षण तथा प्रशिक्षण के अतिरिक आपकी भूमिका एक सजग सामाजिक कार्यकर्ता की भी रही है। वर्तमान में बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र के रूप में की जार ही प्रसन्नीय सेवाओं ने महाविद्यालय की दशा एवं दिशा में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। एक आदर्श शिक्षक के उक्त प्रशंसनीय कार्यों के लिए भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने इस राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है।