
पिथौरागढ़ दिनांक 13 दिसंबर 2023 को सायं बामसेफ, अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन, भारत एकता मिशन, डॉक्टर अंबेडकर संयुक्त संयोजन समिति पिथौरागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में एक स्वागत सम्मान समारोह डॉ अंबेडकर पार्क परिसर पिथौरागढ़ में गोपाल राम सिरोला की अध्यक्षता में भव्य आयोजन किया गया। जिसमें दिनांक 10 एवं 11 दिसंबर को भारतीय दलित साहित्य अकादमी के विशाल सेमिनार में सम्मिलित महेश मुरारी को डॉक्टर अंबेडकर फेलोशिप राष्ट्रीय अवार्ड एवं उमा मुरारी को वीरांगना सावित्रीबाई फुले अवार्ड, आरती गौतम तथा गणेश गौतम को डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय फेलोशिप अवार्ड से राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य महान हस्तियों के द्वारा मेडल पहनाकर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जो दिल्ली के संत बुराड़ी झड़ौदा में दिया गया। इस अवार्ड को दबे, कुचले, निर्बल, असहाय, अधिकार वंचित जनता की सेवा के लिए प्रदान किया गया। तथा महिला सशक्तिकरण के लिए भी कार्य करने पर यह सम्मान दिया गया। इस अवसर पर अनिल कुमार, गोपाल राम, गिरीश प्रसाद, प्रमोद कुमार टम्टा, पुष्कर टम्टा, बी आर कोहली, हरिनंदन, जीवन कोहली, गोविंद राम, कैलाश ग्वासीकोटी, रेखा लोहिया, रमा मुरारी आदि लोगों ने अवार्ड प्राप्त करने वाले पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं एवं माला पहनाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया। अवार्ड प्राप्त कर्ताओं द्वारा इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।