अल्मोड़ा एस0 सी0 एस0 टी0 शिक्षक एसोसिएशन के भैंसियाछाना ब्लॉक अध्यक्ष दीप चंद्र आगरी का दिनांक 17 दिसम्बर 2023 की रात हृदय गति रूकने से असमय निधन हो गया है! आज दिनांक 19 दिसम्बर 2023 को दीप चंद्र आगरी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव आगर द्वाराहाट में नम आँखों के साथ किया गया! बता दें दीप चंद्र आगरी प्र0 प्र0 अ0 रा0 जूनियर हाईस्कूल खाॅंकरी भैंसियाछाना जनपद अल्मोड़ा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे! वर्तमान में दीप चंद्र आगरी रैलापली नियर रोडवेज वर्कशॉप अल्मोड़ा के पास रहते थे बताया जा रहा है! वो अपने निवास स्थान में अकेले रहते थे उनकी पत्नी अपने बच्चों की शिक्षा हेतु हल्द्वानी में रहती है! बताया जा रहा है कि रविवार रात्रि को उनकी हृदय गति रूकने से उनकी मौत हो गई है! दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को सोमवार के दिन जब उन्होंने दरवाजे नहीं खोले तो उनके पड़ोसियों ने दवाजे खटखटाऐ फोन किया फिर भी दरवाजे न खोलने पर पड़ोसियों ने इस की सूचना पुलिस को और उनके परिवार के सदस्यों को दी तत्पश्चात जब पुलिस पहुंची तब दरवाजे को तोड़ा गया तब अंदर देखा गया तो दीप चंद्र आगरी बिस्तर पर मृत अवस्था में पाए गए! दीप चंद्र आगरी मिलनसार स्वभाव के साथ सहयोगी स्वभाव के व्यक्ति थे! जिसके कारण उन का सभी सामाजिक कर्मचारी संगठनों के लोगों से अच्छा तालमेल था! बता दें दीप चंद्र आगरी अपने पीछे अपना भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं! उनके दो पुत्र है जो वर्तमान में हल्द्वानी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं! दीप चंद्र आगरी के निधन पर पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उत्तराखण्ड राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, रेनू टम्टा, अशोक कुमार, वंचित स्वर साप्ताहिक अख़बार के कार्यकारी संपादक प्रकाश चंद्र आर्या, पोर्टल संचालक प्रकाश आगरी, विज्ञापन व्यवस्थापक राजेन्द्र प्रसाद, एस सी एस टी शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय टम्टा, महामंत्री महेंद्र प्रकाश, कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र ग्वासिकोटी, उपाध्यक्ष नंदकिशोर टम्टा, महामंत्री सुनिल टम्टा, कोषाध्यक्ष निलिमा कोहली, मीडिया प्रभारी विवेकानंद टम्टा, कार्यकारी सदस्य सुनील बाराकोटी, अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष भूपाल प्रसाद कोहली, महामंत्री सुंदर लाल आर्य, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष अनूप पाठक सहित कई सामाजिक राजनीति संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया!