अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस महिला पुरुष प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन आज दिनांक 19 दिसंबर 2023 को अल्मोड़ा में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल, विश्वविद्यालय कीड़ा प्रभारी लियाकत अली खान, टेबल टेनिस कोच हरेंद्र प्रसाद, ऑफिशियल के रूप में हरीश गोस्वामी, प्रदीप बनकोटी, सचिन बोरा, चंदन मेहरा मौजूद रहे। टेबल टेनिस पुरुष प्रतियोगिता में एल एस एम परिसर पिथौरागढ़ विजय रहा। तथा उपविजेता लोहाघाट कॉलेज रहा।
साथी टेबल टेनिस महिला प्रतियोगिता में अल्मोड़ा परिसर विजय रहा। तथा उपविजेता एल एस एम परिसर पिथौरागढ़ रहा। टेबल टेनिस महिला इंडिविजुअल में जिज्ञासा बिष्ट चैंपियन रही।