पिथौरागढ़ आज दिनाँक- 20.12.2023 को जनपद पिथौरागढ़ के थाना जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत 02 अलग-अलग सड़क हादसों में 04 लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए तथा 03 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिनमें क्रमश:1.धारचूला से हल्द्वानी की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो संख्या- UK05TA 3738 नैनीपातल के पास अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 60- 70 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई, जिसमें कुल चार व्यक्ति सवार थे, जो दुर्घटना में घायल हो गए थे। सूचना पर हाईवे पेट्रोल यूनिट प्रथम में नियुक्त अपर उपनिरीक्षक भुवन सिंह, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार एवं कांस्टेबल हेमंत पटवाल एवं थाना जाजरदेवल पुलिस एवं SDRF टीम द्वारा तुरन्त मौके पर जाकर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित वाहन से बाहर निकालकर सड़क पर लाया गया तथा 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा चारों घायल व्यक्तियों का उपचार किया गया। इसके अतिरिक्त सतगढ़ से पिथौरागढ़ की ओर आ रही एक वैगनऑर कार संख्या UK05E 1903 पलेटा के पास अनियंत्रित होकर लगभग 600 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार 03 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, नरेन्द्र पंत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जाजरदेवल, प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, थानाध्यक्ष कनलीछीना, दिनेश चंद्र सिंह मय पुलिस टीम एवं एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा तुरन्त मौके पर जाकर स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करते हुए तीनों मृतकों के शवों को मुख्य सड़क पर लाकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गई तथा शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।