बेरीनाग (पिथौरागढ़) दिनांक 20,21 दिसम्बर 2023 को अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन जनपद इकाई पिथौरागढ़ का जिला अधिवेशन अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेरीनाग में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक फकीर राम टम्टा रहे! विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकुरिया, और अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा रहे। प्रथम दिवस पर कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और बच्चों द्वारा बुद्ध व भीम वंदना प्रस्तुत की गई! तत्पश्चात सभी अतिथियों को बैच अलंकरण कर और गुलदस्ता देकर मंच पर स्वागत किया गया! उसके पश्चात् मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अधिवेशन में हुई शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी की प्रसंसा करते हुए सभी शिक्षकों को बधाई दी और छात्र हित पर कार्य करने की बात कही! तत्पश्चात मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक फकीर राम टम्टा द्वारा कहा कि आज में जो भी हूँ संविधान की बदौलत हूँ इसलिए हमेशा बाबा साहब को घर घर में पूजना चाहिए! उन्होंने कहा कि मुझे शिक्षकों से संबंधित जो भी समस्याओं से अवगत कराया गया है उन्हें मैं विधानसभा सत्र में उठाने का कार्य करूँगा! तत्पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक कर्मचारियों के पदोन्नति संबंधित और अन्य मुद्दों पर मुख्य अतिथि को ज्ञापन सौंपा गया! अगले वक़्त के रूप में अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा रहे उन्होंने अपने संबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अधिवेशन के लिए पिथौरागढ़ टीम को बधाई दी। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षकों व कर्मचारियों का जो पदोन्नति में आरक्षण बंद किया गया है उसे बहाल किया जाए उन्होंने कहा वर्तमान में जो भी भर्ती आ रही है उन सभी में पूर्व में जो आरक्षण रोस्टर था उसे लागू किया जाए और छात्र वृत्ति फार्म भरने में जो दिक्कत आ रही है उसका निराकरण किया जाए! अधिवेशन में अपनी बात रखते हुए कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र ग्वासिकोटी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सफल आयोजन के लिए जनपद इकाई पिथौरागढ़ को बधाई दी! अधिवेशन को प्रांतीय महामंत्री महेंद्र प्रकाश पूर्व उपाध्यक्ष अनिल, कुमाऊँ मण्डल उपाध्यक्ष नंदकिशोर टम्टा, महामंत्री सुनील कुमार टम्टा, बागेश्वर जिले के अध्यक्ष सुनील धौनी, जिला अध्यक्ष पिथौरागढ़ अनिल कुमार, द्वारा संबोधित किया गया! दूसरे सत्र में पूर्व कोषाध्यक्ष बी आर कोहली ने कुमाऊँ मण्डल अधिवेशन में हुए व्यय का ब्योरा रखा गया! तत्पश्चात चुनाव पर्वेक्षक डी आर टम्टा ने जिला कार्यकारिणी के चुनाव प्रक्रिया को शुरू करते हुए सभी पदों में नामांकन करने की घोषणा की! सभी पदों पर एक एक नामांकन होने के कारण सभी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री कोषाध्यक्ष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ! जिसमें अनिल कुमार अध्यक्ष, बी आर कोहली महामंत्री, उपाध्यक्ष आनंद स्वरूप, महिला उपाध्यक्ष पूजा स्वरूप, कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र, साथ ही बेरीनाग ब्लॉक इकाई का भी निर्विरोध निर्वाचन हुआ जिसमें दीपक टम्टा अध्यक्ष, महामंत्री जगजीवन प्रसाद, उपाध्यक्ष आनंद चन्याल, कोषाध्यक्ष नवीन चंद्र आर्या निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रथम दिवस पर अतिथि के रूप में कुमाऊँ मण्डल संगठन मंत्री शुशील बाराकोटी, बागेश्वर जिले के महामंत्री सुधीर कुमार, और संजय कुमार सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे! अधिवेशन में पिथौरागढ़ जनपद के सभी ब्लॉक कार्यकारिणी और सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे! अधिवेशन के दूसरे दिवस दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को जनपदों पिथौरागढ़ के त्रिवार्षिक नव निर्वाचित जनपदीय एवं ब्लॉक इकाई बेरीनाग के सभी पदाधिकारियों चुनाव पर्यवेक्षक डी आर टम्टा द्वारा शपथ दिलाई गई! जिसमें निर्विरोध नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, महामंत्री बी आर कोहली,उपाध्यक्ष आनन्द स्वरूप,महिला उपाध्यक्ष पूजा स्वरूप कोषाध्यक्ष प्रकाश के साथ ही ब्लॉक इकाई बेरीनाग के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक टम्टा,महामंत्री जगजीवन प्रसाद,उपाध्यक्ष आनन्द राम चन्याल,कोषाध्यक्ष नवीन चन्द्र आर्य को पद की शपथ दिलायी गई! सपथ ग्रहण समारोह पर आयोजित समारोह में नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने एक स्वर में इरशाद हुसैन की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की! यदि सरकार ऐसा नहीं करेगी तो शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारियों के द्वारा जो कार्यक्रम तय किया जाएगा उस को सफल बनाने के लिए जिला कार्यकारिणी कार्य करेगी! उन्होंने कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष के दिशा निर्देशन में जल्द ही राजधानी में विशाल जनाक्रोश रैली करने की बात कही गई है। अंत में नई कार्यकारिणी ने शिक्षक हितों के साथ ही शिक्षा के उत्थान की बात कही है। इससे पूर्व बेरीनाग इकाई के संरक्षक और रा.इ.का.बेरीनाग के प्रधानाचार्य दरपान राम टम्टा को जिला कार्यकारिणी ने साल उड़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मण्डलीय अध्यक्ष सुरेंद्र गवासिकोटी, संयुक्त मंत्री भगवत चन्याल, अनिल ह्यूमन, महेश मुरारी,गिरीश प्रसाद,सोहन आगरी, राजेन्द्र प्रसाद आगरी,राजेश राज,महेश टम्टा,देवराज कोहली, आनन्द प्रसाद,धीरज कुमार, जगदीश प्रसाद,शैलेश मटियानी पुरुष्कार प्राप्त गंगा आर्या,सुशीला कोहली,मन्जु कोहली आदि उपस्थित रहे।संचालन महामंत्री बी आर कोहली ने किया।