कैथल (हरियाणा) दिनांक 21/12/2023 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 451 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रमेश हरित ने की, उन्होंने कहा कि कल 22 दिसंबर को जिला उपायुक्त कैथल द्वारा दिए गया समय खत्म हो रहा है,जो उन्होंने 8 दिसम्बर को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के प्रतिनिधिमंडल को बुला कर दो सप्ताह में मांग मुद्दों का समाधान करने का आश्वासन दिया था,अब इसमें कल का दिन ही बाकी बचा है लेकिन अभी तक भी जिला प्रशासन की ओर से हमें कोई संदेश प्राप्त नहीं हुआ है जबकि जिला उपायुक्त कैथल ने जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के सदस्यों को 2 सप्ताह का समय दिया था तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी से भी बात करवाने का आश्वासन भी दिया था, तथा सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को रद्द करवाने के संबंध में मुद्दे को हल करने का आश्वासन भी दिया था,जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल जिला उपायुक्त से इस संबंध में प्रगति रिपोर्ट चाहता है और इस संबंध में कल जन शिक्षा अधिकार मंच जिला उपायुक्त से मुलाकात भी करेगा,जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि 8 दिसम्बर को हमने जिला प्रशासन की दोनों बातों को मान लिया था कि हम भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन करने नहीं जाएंगे तथा जिला सचिवालय कैथल में विरोध प्रदर्शन तथा सभा नहीं करेंगे, हालांकि उस दिन बाबा साहब डॉ अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस भी जिला सचिवालय धरना स्थल पर मनाया जाना प्रस्तावित था, प्रशासन की इन दोनों मांगों को हमने मान लिया था, प्रशासन ने भी जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के मुद्दों को 2 सप्ताह में हल करने का आश्वासन दिया था,हमें उम्मीद है कि जिला प्रशासन इन बातों पर खरा उतरने का प्रयास करेगा,धरने पर आज महेंद्र सिंह, रामशरण राविश, बलवंत रेतवाल, कलीराम, हजूर सिंह, धर्मबीर, जगदीश, बलबीर सिंह, मंगता, ऋषि राम, अशोक, जगबीर, जोगेंद्र, मामचंद खेड़ी सिम्बल, रणधीर ढुंढ़वा, वीरभान हाबड़ी, रामकला, रामदिया, भीम सिंह, रामेश्वर, रामनिवास आदि भी उपस्थित थे।