कैथल (हरियाणा) आज दिनांक 22 दिसंबर 2023 को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 452 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता नागरिक अधिकार मंच कैथल के संयोजक सतपाल आंनद ने की, उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त कैथल ने जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के प्रतिनिधिमंडल को 8 दिसम्बर को बुला कर बातचीत की थी और जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के मांग मुद्दों का दो सप्ताह में समाधान करने का आश्वासन भी दिया था तथा कुछ मुद्दों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी से बातचीत करवाने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन आज 14 दिन बाद अर्थात दो सप्ताह का समय बीत चुका है लेकिन जिला उपायुक्त की ओर से जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के साथियों को अभी तक कोई संदेश नहीं आया है, जिला उपायुक्त कैथल प्रशांत पंवार ने कैथल जिले के नागरिकों से बातचीत में किए गए वायदों पर खरा नहीं उतर कर लोगों को धोखा देने का काम किया है, एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस प्रकार का किया गया व्यवहार किसी भी प्रकार से उचित नहीं है, एक तरफ हरियाणा सरकार कर्मचारियों को कर्मयोगी बनाने का प्रशिक्षण दे रही है तो दूसरी तरफ सरकार के जिम्मेदार पदों पर बैठे उच्च अधिकारी जनता को झुठ बोलकर गुमराह करने का कार्य कर रहे है,इससे यह भी सिद्ध होता है, हरियाणा सरकार को इस पर अमल करने की आवश्यकता है, इससे यह भी सिद्ध होता है कि कर्मयोगी बनाने के नाम पर केवल जनता का पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है, नैतिकता और सिद्धांतों की धज्जियां सरेआम जब बड़े बड़े अधिकारी उड़ा रहे है तो छोटे दर्जे के कर्मचारियों से क्या उम्मीद की जा सकती है ? कैथल के जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार और पुलिस अधीक्षक उपासना ने अपने नैतिक दायित्व को नहीं निभाया है, इसके संबंध में जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के सभी संगठन मिल कर इस संबंध में बैठकर करेंगे और जिला प्रशासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करेंगे तथा जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के प्रतिनिधिमंडल से की गई धोखाधड़ी का पर्दाफाश भी करेंगे, जिला उपायुक्त कैथल झुठे आश्वासनों से सरकार की छवि को भी खराब कर रहे है तथा इस प्रकार के व्यवहार से अच्छी सरकार के प्रति उठ रहे सवालों में और अधिक बढ़ोतरी होगी क्योंकि इस प्रकार के व्यवहार से आमजन का शासन और प्रशासन से मोहभंग होता जा रहा है, जिला उपायुक्त कैथल को जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के सदस्यों से माफी मांगनी चाहिए और दोबारा बुलाकर बातचीत करनी चाहिए अन्यथा कैथल में एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा,धरने पर आज बलवंत रेतवाल, कलीराम प्यौदा, जयपाल फौजी, सतबीर,भीम सिंह, ओमपाल भाल, सुरेश द्रविड़, नरेश रोहेड़ा, रामकरण, सुरजीत, नसीब, रामकली जांगड़ा, रामचंद्र मलिक, रणधीर ढुंढ़वा, वीरभान हाबड़ी, सुखपाल मलिक, जसबीर सिंह,हवा सिंह बूरा, हजूर सिंह, बलबीर सिंह, महेंद्र सिंह, कर्मबीर, रविन्द्र, इंद्र सिंह आदि भी उपस्थित थे।