
देहरादून जौनसारी बालकवि सम्मेलन ब्लॉक कालसी सभागार देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष मूरत राम शर्मा ब्लॉक प्रमुख मठौर सिंह चौहान माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत खंड शिक्षा अधिकारी चकराता पूजा नेगी एवं खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद जदली की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए समिति के सफल संचालन एवं छात्र हित में दो कंप्यूटर और प्रिंटर देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भविष्य में जौनसारी की यह बाल कविताएं एक अच्छे भविष्य का निर्माण करेंगी। शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी स्थानीय भाषाओं को महत्व दिए जाने की बात कही गई है और इसे जौनसार बाबर शिक्षण समिति ने साबित करके दिखाया है जौनसार बाबर की शैक्षिक विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। जनपद देहरादून के चकराता कालसी एवं विकास नगर विकासखंड के 30 बाल कवियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभा किया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जौनसार बाबर शिक्षण समिति द्वारा नकद पुरस्कार प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही पंडित शिवराम के पुत्र मूरत राम शर्मा एवं रतन सिंह जौनसारी की धर्मपत्नी सुमित्रा जौनसारी ने भी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया समिति की ओर से हाई स्कूल व इंटर कॉलेज में सर्वोचैम प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया स्वागत समारोह का संचालन रणवीर सिंह तोमर एवं प्रतियोगिता का संचालन समिति के सचिव अर्जुन दत्त शर्मा ने किया समिति के उपाध्यक्ष केसर सिंह राय ने 31 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत हो रही माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी को अभिनंदन पत्र वाचन के पश्चात भेंट किया मधुबाला पवार म विनीत जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया पुरस्कार वितरण के पश्चात कनिष्ठ प्रमुख कालसी रितेश असवाल द्वारा सभी का आभार ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई