अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा परिसर के राजनीति विज्ञान, विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत मीनाक्षी आर्या को राजनीति विज्ञान विषय में पी एच डी की उपाधि अवार्ड हो गई है। उन्होंने अपना शोध कार्य, सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा की राजनीति विज्ञान विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर मीना पथनी के दिशा निर्देशन में पूर्ण किया। उनके शोध का विषय उत्तराखण्ड में ई-प्रशासन एक विश्लेषणात्मक अध्ययन राजस्व विभाग के विशेष संदर्भ था।