स्याल्दे (अल्मोड़ा) दिनांक 21 दिसंबर 2023 से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता के अन्तर्गत विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय प्रबंध विकास समिति के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आज रा०प्रा०वि०नैल विकास खंड स्याल्दे अल्मोड़ा में विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह में सी आर सी समन्वयक भुवन बिष्ट तथा मास्टर ट्रेनर गिरीश भंडारी ने प्रशिक्षण में बताए गए तमाम बिन्दुओं पर विचार करने एवं छात्र व विद्यालय हित में इन्हें अमल में लाने को कहा गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों के अन्तर्गत लोकगायक एवं शिक्षक हरिमनदा द्वारा प्रशिक्षुओं के साथ मिलकर आकर्षक सल्टिया झोड़े भी गाया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी दिनेश जोशी, वीरेन्द्र बर्थवाल, हरीश चंद्र, हेमन्त कुमार आदि मौजूद थे।