स्याल्दे (अल्मोड़ा)आज दिनांक 24/12/2023 रविवार को पहल संस्था की मॉक परीक्षा कार्यक्रम आरम्भ हुआ। दोपहर 1 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय चित्तौडखाल (स्याल्दे) अल्मोड़ा जिले, उत्तराखण्ड में यह टेस्ट हुआ। बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर होता है, जिसमें वे परीक्षा से संबंधित बातें सीखने, ओ एमआर सीट के बारे में उन्हें जानने को मिलता है। इस अवसर पर संकुल चित्तौड़ खाल, कुलांटेश्वर, सराईखेत के लगभग 10 विद्यालय के 37 बच्चे इस प्रवेश मॉक परीक्षा में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पहल संस्था के सहयोग के लिए अनेक अध्यापक एवं उनकी टीम परीक्षा मॉक टेस्ट के लिए उपस्थित रहती है। यह कार्यक्रम प्रगतिशील शिक्षक मंडल, स्याल्दे अल्मोड़ा उत्तराखंड के हेमंत कुमार व भुवन बिष्ट और रामीराम के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बच्चों हेतु स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। साथ ही बहुत बड़ा सहयोग कुंवर भरत सिंह नेगी ब्लाक महामंत्री राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ स्याल्दे का रहा। इस अवसर पर पंकज मंडल और दिनेश चंद्र और इस कार्यक्रम के संयोजक डा नवीन जोशी उपस्थित थे ।