पिथौरागढ़ दिनांक- 26.12.2023 को नरेन्द्र सिंह बोरा द्वारा समय- 7:29 PM बजे फोन के माध्यम से थानाध्यक्ष बलुवाकोट को सूचना दी गई कि, विक्रम सिंह पुत्र तेज सिंह निवासी- पुराना थल थाना थल जिला पिथौरागढ़ उम्र 50 वर्ष, जो गटकूना जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक थे, पारी पौड़ी बैण्ड गटकूना रोड से नीचे करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिर गए हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष बलुवाकोट, अनिल आर्या द्वारा पुलिस टीम व आपदा उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर मृतक के शव को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर सड़क पर लाया गया तथा पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय धारचूला, मोर्चरी भिजवाया गया।