अल्मोड़ा अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा व महामंत्री महेंद्र प्रकाश द्वारा अनुसूचित जाति, जन जाति, पिछड़े वर्ग, के बच्चों को मिलने वाली छात्र वृत्ति के आवेदन फार्म में आ रही दिक्कत को देखते हुए! निर्देशक समाज कल्याण विभाग हल्द्वानी को मेल के माध्यम से पत्र प्रेषित करते हुए छात्र वृत्ति आवेदन पत्र भरने की तिथि को विस्तारित करने की मांग करते हुए कहा है कि, दिनांक 6 दिसंबर 2023 से समाज कल्याण द्वारा प्राथमिक से माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत एससी एसटी ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं! इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है, जबकि ऑनलाइन छात्रवृत्ति की जटिल प्रक्रिया के कारण अभी तक लगभग 15 फीसदी छात्र ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर पाए हैं. इसके निम्नंकित कारण है- 1- कई छात्रोंअभिभावकों द्वारा पूर्व में आधार से लिंक मोबाइल नंबर बदल दिए हैं जिसे पुनः नए नंबर से जोड़ने में अत्यधिक समय लग रहा है.
2-छात्रवृत्ति हेतु बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट अनिवार्य किया गया है. बहुत से विद्यालयों में नेटवर्क के आभाव व कमजोर नेटवर्किंग समस्या व विद्यालय की सीएससी सेंटर से दूरी के कारण आवेदन में विलम्ब हो रहा है.3- छात्रवृत्ति आवेदन के रजिस्ट्रेशन हेतु मोबाइल नंबर पर ओटीपी आती है जो अभिभाव के पास घर पर या अभिभावक के कार्य स्थल पर होता है. कई बार वह ओटीपी भी नहीं बता पाते हैं. परिणाम तो वह कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है.
4- सीएससी सेंटर में कमजोर नेटवर्क व अन्य कारणों से प्रमाण पत्र अपलोड करने में अत्यधिक समय लग रहा है. जिसके कारण आवेदन तय समय तक भरना कठिन प्रतीत हो रहा है. अतएव महोदय से अनुरोध है कि छात्रों व छात्रों व शिक्षकों के उपयुक्त समस्याओं को देखते हुए. छात्र हित में उपयुक्त छात्रवृत्ति की तिथि को 31 दिसंबर 2023 से एक माह आगे बढाते हुए 30 जनवरी 2024 तक किया जाए!