अल्मोड़ा। महाप्रबंधक जिला उद्योग दीपक मुरारी ने बताया कि जनपद स्तरीय निर्यातकों एवं भावी निर्यातकों के निर्यात उत्पादों को बढ़ावा दिये जाने के सम्बन्ध में एक दिवसीय एक्सपोर्टर कार्यशाला का आयोजन आगमी 24 सितम्बर, 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से स्थान मै0 द माउन्टेन पैराडाईज रिसोर्ट, पपरशैली बिन्सर में किया जा रहा है